Bank of Baroda Set Debit Card Pin, Bank Of Baroda में Online ATM Card Pin कैसे बनाये ।

Bank of Baroda Set Debit Card Pin, Bank Of Baroda में Online ATM Card Pin कैसे बनाये ।
- हेलो दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको Online Bank of Baroda में Debit Card Pin Set कैसे कर सकते है । Bank Of Baroda Set Debit Card Pin बैंक ऑफ बड़ौदा में ATM Card के Pin कैसे बनाये बिना बैंक जाए ।
- Bank Of Baroda में ATM/Debit Card PIN Set करने के लिए पहले आपको बैंक में या फिर ATM में जाना होता था लेकिन अब आप Online Bank Of Baroda Debit Card के PIN को Set कर सकते है बिना बैंक जाए । Bank Of Baroda के BOB World एप्पलीकेशन के जरिये आप ऑनलाइन अपने ATM Card के Pin बना सकते है ओर इसके साथ BOB World App में आपको बहुत सारी सुविधाओं का लाभ भी मिल सकता है । इसलिये अगर आप भी Bank Of Baroda की सभी सुविधाओं का लाभ लेना चाहते है तो BOB World एप्पलीकेशन में Login करना होगा ।
- दोस्तो पहले आपको Bank of Baroda ATM Debit Card Pin सेट करने के लिए बैंक या फिर ATM मे जाना होता था लेकिन अब आप घर बेठे BOB World के जरिये Online Bank of Baroda Set Debit Card Pin, Bank Of Baroda Online ATM Card Pin बना सकते है बिना बैंक जाए बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन एटीएम \डेबिट कार्ड के पिन बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास ATM Card होना चाहिए ओर अगर आपके पास Debit Card नहीं है तो BOB World Application से आप अपने Bank of Baroda Debit Card के लिए ऑनलाइन Apply कर सकते है |
BOB World क्या है Bank of Baroda Net Banking क्या है |
- BOB World Net Banking Application एक नेट बैंकिंग अप्प है जिसको बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा लॉंच किया गया बैंक ऑफ बड़ौदा के इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप बैंक ऑफ बड़ौदा की कई सुविधाओ का लाभ उठा सकते है | BOB World नेट बैंकिंग अप्प मे लॉगिन करने के लिए आपका Bank of Baroda बैंक मे अकाउंट होना चाहिए अगर आपका बैंक ऑफ बड़ौदा मे Account नहीं है तो आप BOB World के माध्यम से ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा मे ज़ीरो बैलेन्स अकाउंट ओपेन कर सकते है |
- दोस्तो पहले बैंक ऑफ बड़ौदा मे Account Open कराने के लिए हमे बैंक मे जाना होता था लेकिन अब BOB World Net Banking से आप घर बेठे ही Bank of Baroda मेऑनलाइन अकाउंट खोल सकते है ओर पैसे भेजना, ATM Pin Generate करना , Bank Statement निकालना , Balance चेक करना , New ATM Card के लिए Apply करना , ATM Card Block करना , FD/RD open करना , आदि सेवाओं का लाभ आप BOB World Netbanking से मिल सकता है
Bank of Baroda Set Debit Card Pin, Bank Of Baroda में Online ATM Card Pin कैसे बनाये ।
- Online Bank of baroda मे ATM Card pin generate करने के लिए आपको सबसे पहले BOB World Net banking मे login करना होगा Login करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से BOB World एप्लिकेशन को Download कर लेना है फिर आपको अपनी Details डालकर Login कर लेना है |
- Bank Of Baroda में Online ATM Card Pin Generate करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल मे BOB World App को Open कर लेना है फिर आपको अपने Login PIN डालकर अप्प को लॉगिन कर लेना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |
- आपको ATM PIN जनरेट करने या ATM PIN बदलने के लिए आपको यहा पर Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने सभी Card Services आ जाएगी |
- फिर आपको अपने ATM कार्ड के पिन सेट करने के लिए यहा पर Set Debit Card PIN पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज open हो जाएगा |
- फिर आपके सामने आपका Account Number ओर Card Number आ जाएगा फिर आपको SET PIN पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |
- फिर आपके Register मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा फिर आपको OTP डालकर Okay कर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |
- फिर आपको यहा पर Debit card PIN डाल देना है जोभी आप रखना चाहे ओर कन्फ़र्म कर लेना है फिर आपको PROCEED पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया कुछ इस तरह का ऑप्शन आ जाएगा |
- फिर Proceed पर क्लिक करने के बाद यहा पर आपको अपने Transaction PIN को Enter कर देना है ओर OKAY पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपके सामने request for set debit card PIN is Successful लिखा आ जाएगा ओर ATM CARD PIN GENERATE हो जाएंगे फिर आप अपने ATM Card को USE कर सकते है |
0 Comments
Comments