Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online | Bank of Baroda me Online Account Open Kaise Kare

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online | Bank of Baroda me Online Account Open Kaise Kare 

 

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online | Bank of Baroda me Online Account Open Kaise Kare
Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online | Bank of Baroda me Online Account Open Kaise Kare

हेलो दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online के बारे में बताएंगे कि आप Online Bank of Baroda में Zero Balance Account कैसे Open कर सकते है । BOB Saving Account Opening Process Online ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा में जीरो बैलेंस अकाउंट कैसे खोले 2022 । BOB M-Connect क्या है BOB World क्या है । BOB World से ऑनलाइन खाता कैसे खोलें । इन सब सवालो की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलनी वाली है ।

Bank of Baroda Zero Balance Account Open करने के लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ना होगा online Bank Of Baroda me Zero Balance Account Kaise Open करना है इसके बारे में बताने वाले है । दोस्तो Bank Of Baroda में Account Open करने के लिए अब आपको बैंक में जाने की जरूरत नही है क्योंकि बिना बैंक जाए भी आप ऑनलाइन Full KYC के साथ  Bank of Baroda Zero Balance Account Open कर सकते है । BOB World Application के माध्यम से आप बैंक ऑफ बडौदा में खाता खोल सकते है ।

 

BOB World Kya Hai । बैंक ऑफ बड़ौदा वर्ल्ड क्या है ।

BOB World एक ऐंड्रोइड एप्लिकेशन है जो Bank of Baroda द्वारा लॉंच की गई है BOB World Net Banking है जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन Account Open कर सकते है ओर इसके अलावा BOB World मे कई सुविधाये है जिसका लाभ आप ले सकते है BOB World मे आपको पैसे ट्रांफर करने व Bank Statement Download, Balance Check, Bill/Recharge, Debit Card, ओर Digital Instand Account Open करने की भी सुविधाये मिल जाती है | 

 BOB Baroda M-Connect Se Paise kaise Transfer Kare  

Bank of Baroda - How to Download Account Statement Online Passbook Statement Kaise Nikale 

 

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening Online | Bank of Baroda me Online  Account Open Kaise Kare 

Bank of Baroda Zero Balance Account Opening करने के लिए आपको सबसे पहले BOB World एप्लिकेशन को Play Store से Download कर लेना है फिर आपको App को ओपेन कर लेना है |

फिर आपको अपनी Language स्लेक्ट कर लेना है जिस भाषा का को आप Use करना चाहते है | फिर आपको  Bank of Baroda me Online  Account Open करने के लिए आपको Open a Digital Saving Account पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |

फिर आपको यहा पर 3 प्रकार के Account मिल जाएंगे B3 PLUS Account, B3 EDGE Account ओर B3 ALTRA Account आपको Zero Balance Account Open करने के लिए आपको B3 PLUS Account पर क्लिक  कर देना है फिर आपके सामने अकाउंट की पूरी जानकारी आ जाएगी ओर फिर Apply पर क्लिक कर देना है |

फिर आपको यहा पर Email ID ओर Mobile Number डाल देना है मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये फिर आपको सभी Terms and Conditions  को Accept कर लेना है फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है |

फिर आपकी Email ID पर एक लिंक Send किया जाता है जिससे आपको अपनी Email Id Verify करनी होती है ईमेल आइडी को Verify करने के लिए आपको अपनी Email को ओपेन करना है फिर आपको लिंक कर क्लिक करना है फिर आपकी ईमेल आइडी verify हो जाएगी |

फिर आपको यहा पर सभी  Terms and Conditions को Read करके  Accept कर लेना होगा ओर फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा |

फिर आपको यहा पर अपने PAN CARD Number ओर Aadhar Card Number डाल देना है ओर फिर आपको कंसेंट पर क्लिक कर देना है फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा आपको OTP डाल देना है ओर Next पर क्लिक कर देना है |

फिर आपको अपनी Branch स्लेक्ट कर लेनी है जिस भी ब्रांच मे आप अकाउंट ओपेन करना चाहते हो फिर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है | इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स फ़िल करनी होगी जैसे की अपना नाम पिता का नाम Mother Name, Date of Birth ओर Nominee आदि फिर आपको Proceed पर क्लिक कर देना है |

इसके बाद आपको Additional Services स्लेक्त करनी है जिसको भी आप Use करना चाहते है जैसे UPI, Net Banking, Mobile Banking, Debit Crad आदि | फिर आपको Next पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने Services आ जाएगी आपको Submit Application पर क्लिक कर देना है |

फिर आपके सामने KYC का ऑप्शन आ जाएगा KYC करने के लिए आपको Schedule Video Kyc पर क्लिक कर देना है फिर आपको यहा पर Date ओर Time Choose कर लेना है जिस समय भी आप KYC करना चाहते है फिर आपको Schedule Video Kyc पर क्लिक कर देना है 

फिर आपकी Email Id पर एक लिंक भेज दिया जाएगा जिससे आप KYC कर सकते है जो भी Date अपने स्लेक्त की थी उस टाइम पर आपको लिंक कर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने Video KYC Start हो जाएगी | KYC करते समय आपको अपना ओरिजनल पैन कार्ड ओर आधार कार्ड को दिखाना होगा ओर एक प्लेन Pepar पर अपने साइन करके दिखने होंगे फिर आपकी Video KYC कंप्लीट हो जाएगी |

फिर आप BOB World मे Login कर सकते है ओर सभी Services का लाभ ले सकते है ओर आपके पते पर डेबिट कार्ड भेज दिया जाएगा |



 

Post a Comment

0 Comments