हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करेंगे की आप केवल नाम से किसी भी खेत/ जमाबन्दी की खाता संख्या कैसे पता कर सकते है । वह भी अपने नाम से किसी भी जमाबंदी/खेत की खाता संख्या पता करे । केवल नाम से । अपना खाता राजस्थान। दोस्तों अगर आप भी राजस्थान निवासी हो तो आप अपने नाम से किसी भी खेत की खाता संख्या पता कर सकते है । दोस्तों अगर आप को भी अपने खेत का खाता संख्या पता नहीं है और आप जमाबंदी की नक़ल निकलना चाहते है तो आपको खेत की खाता संख्या की जरूरत होगी तब ही आप जमाबंदी की नक़ल निकाल पाएंगे । अगर आप को भी अपने खेत का खाता संख्या पता करना है तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े क्योकि इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप कैसे किसी भी जमाबंदी/खेत की खाता संख्या पता करे । केवल नाम से । अपना खाता राजस्थान।
किसी भी जमाबंदी/खेत की खाता संख्या पता करे । केवल नाम से । अपना खाता राजस्थान। दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कि हमें या सभी किसानों को अपने खेत का खाता संख्या पता नहीं होगा है इस कारण वह अपनी जमाबंदी खेत की नक़ल ई मित्र पर नहीं निकलवा सकते और उन्हें अपने गांव के पटवारी के पास जाना पड़ता है ।क्योंकि आज कल बिना खाता संख्या के आप Online अपने खेत की नक़ल नहीं निकाल सकते है। इसलिए हम ने इस पोस्ट में आपको यह बताने का निर्णय लिया है कि आप कैसे केवल अपने नाम से किसी भी खेत जमाबंदी की online नक़ल निकाल सकते है । किसी भी जमाबंदी/खेत की खाता संख्या पता करे । केवल नाम से । अपना खाता राजस्थान। क्योकि दोस्तों बहुत से लोगो को किसी कारन अपने खेत का खाता संख्या पता नहीं होता है। या फिर आपकी नक़ल कही खो जाती है या आपके खेत की खाता संख्या बदल गयी हो तो इस परिस्तिथि में हमें अपने गांव के पटवारी के पास जाना पड़ता है । इसलिए हमने इस पोस्ट में बताया है कि आपको अब पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब आप Online ही अपने खेत की खाता संख्या केवल अपने नाम से पता कर सकते है ।और अपनी जमाबन्दी नक़ल भी निकाल सकते है वह भी अपने मोबाईल में ।
अपने नाम से खेत की खाता संख्या कैसे पता करे ।
दोस्तों अगर आपको अपने खेत की खाता संख्या पता करनी करनी है ।वह भी अपने नाम से तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी Browser ओपन कर लेना है और Google पर Jan Soochna Portal ( जन सूचना पोर्टल) सर्च करना है
फिर आपको यहाँ पर Rajsthan Jan Soochna Portal ( जन सूचना पोर्टल) पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने अनेक योजनाएं आ जायेगी ।
फिर आपको यहाँ पर योजना नंबर 23. गिरदावरी की नक़ल पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपको यहाँ पर जिस भी क्षेत्र की नक़ल आपको निकालनी है वह का पता सलेक्ट करना होगा आपको सबसे पहले अपना जिला सलेक्ट करना है ।फिर आपको अपनी तहसील और अपना गांव सलेक्ट कर देना है फिर लास्ट में आपको कोई सी भी फसल सलेक्ट कर देनी है । और फिर खोंजे पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया page ओपन हो जायेगा जिस में आपको अपने गांव से समस्त खातेदारो के नाम व् उनकी खाता संख्या दिख जायेगी ।
फिर आपको यहाँ पर जिस किसी भी व्यक्ति की के खाता संख्या पता करना है उस व्यक्ति का नाम आपको लिस्ट में मिल जायेगा और उस नाम से सामने आपको अपने खेत का खाता संख्या भी मिल जायेगा ।
खाता संख्या से अपने खेत की जमाबंदी नकल निकाले ।
दोस्तों आपको अपने खेत का खाता संख्या तो पता चल ही गया होगा अगर आप अपने खेत की नक़ल निकलना चाहते है तो आपको Google पर Apna Khata ( अपना खाता ) सर्च करना होगा ।
और यहाँ पर अपना जिला व् अपनी तहसील एवं अपना गांव डालकर अपनी खाता संख्या से आप अपनी खेत की नक़ल प्राप्त कर सकते है ।
दोस्तों मुझे लगता है कि आपको समझ आ गया होगा की आप कैसे अपने नाम से अपने खेत का खाता संख्या पता कर सकते है । यदि आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशानी है तो आप कमेंट में बता सकते है ।
0 Comments
Comments