राजस्थान सरकार 2500 रुपए की सहायता राशि दे रही है । अगर लिस्ट में नाम है तो । लिस्ट में नाम देखे (COVID 19)




हेल्लो दोस्तों , राजस्थान सरकार 2500 रुपए की सहायता राशि दे रही है । अगर लिस्ट में नाम है तो । लिस्ट में नाम देखे (COVID 19) । दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की आज लगभग दुनिया भर में कोरोना वायरस लगातार फ़ैल रहा है और इस वजह से सभी देशो के लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।और भारत में भी इस कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार ने देश को पूरी तरह से Lockdwon कर दिया है । और इस वजह से लगभग सभी राज्यो में भी lockdwon किया गया है । और इसी lockdown के चलते सभी गरीब मजदूरों को सरकार की और से कोरोना सहायता राशि एवं राशन दिया जा रहा है । जिससे लोग इस मुश्किल समय में घरों से बहार न जाये और Lockdown का पालन करे ।


राजस्थान सरकार 2500 रुपए की सहायता राशि दे रही है । अगर लिस्ट  में नाम है तो । लिस्ट में नाम देखे (COVID 19) और इसी के चलते राजस्थान सरकार ने भी इस कोरोना महामारी के चलते कुछ कदम उठाये और राजस्थान को भी Lokdown कर दिया गया और इस के चलते राजस्थान सरकार ने भी गरीब मजदूर लोगो की सहायता करने के लिए सहायता राशि तथा राशन वितरण करवाया जिससे लोग Lockdown की पालना करे और घरों से बाहर ने जाये ।


इसी Lockdown के चलते राजस्थान सरकार ने गरीब लोगो की सहायता के लिए नए कदम उठाये जिस में राजस्थान सरकार ने सभी गरीब मजदूर लोगो को 2500 रुपए सहायता राशि देने का निर्णय किया जिस से सभी गरीब लोगो को सहायता प्रदान की । और जिस के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा 2500 रुपए सहायता राशि मिलने वाले लोगो की लिस्ट जारी कर दी गयी जिस में जिस किसी का भी नाम लिस्ट में है उसको राजस्थान सरकार की और से 2500 की सहायता राशि प्रदान की जायेगी ।


दोस्तों अगर आप भी अपना नाम लिस्ट में देखना चाहते है कि लिस्ट में नाम है या नहीं तो हम आपको बताएँगे की आप कैसे लिस्ट में अपना नाम देख सकते  है और किस किस के खाते में पैसे आये या नहीं  । और दोस्तों यह राशि आपके खाते ने दो किस्तो में पहुंचाई जायेगी जिस में पहली किस्त 1000 रुपए तथा दूसरी क़िस्त 1500 रुपए की होगी ।

लिस्ट में अपना नाम व स्थिति देखे ।


दोस्तों अगर आप भी लिस्ट में अपना नाम व स्टेटस देखना चाहते है ।राजस्थान सरकार 2500 रुपए की सहायता राशि दे रही है । अगर लिस्ट में नाम है तो । लिस्ट में नाम देखे (COVID 19) इस की जानकारी इस पोस्ट में मिल जायेगी ।


दोस्तों लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको google पर Jan Soochna Portal ( जन सूचना पोर्टल ) सर्च करना होगा ।




फिर आपको यहाँ पर jan Soochna Portal पर क्लिक कर देना है ।




फिर आपको यहाँ पर जन सूचना पोर्टल में उपलब्ध सभी योजनाये मिल जायेगी आपको यहाँ पर योजना न.55  कोविड - 19 अनुग्रह राशि भुगतान पर क्लिक कर देना है ।




फिर आपको यहाँ पर दोनों किस्तो की लिस्ट मिल जायेगी आपको जिस किसी भी लिस्ट में अपना नाम देखना है उस पर क्लिक कर देना है ।




फिर आपको यहाँ पर अपना जिला एवं पता  सलेक्ट  कर लेना है और फिर लास्ट में खोंजे पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने लिस्ट ओपन हो जायेगी ।


दोस्तों आपको यहाँ पर लिस्ट मिल जायेगी जिस में आप अपना नाम तथा पैसे खाते में आये या नहीं यह पता चल जायेगा अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी परेशानी हुई हो तो आप कमेंट में बता सकते है ।

Post a Comment

0 Comments