PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA का आवेदन फॉर्म Approved हुआ या नहीं कैसे चेक करे ।





हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है । क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप कैसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आवेदन Approved  हुआ या नहीं इसके बारे में चेक कर सकते है । PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA का आवेदन फॉर्म Approved हुआ या नहीं कैसे चेक करे । इसके बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे इसलिए इस पोस्ट को शुरू  से लास्ट तक बने रहे ।


PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA का आवेदन फॉर्म Approved हुआ या नहीं कैसे चेक करे । दोस्तों PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA केंद्र सरकार द्वारा चलाई गयी इस योजना के अंतर्गत  उन किसानों को लाभ मिल सकेगा जो आर्थिक रूप से गरीब है और जिस के पास कम जमीन है । उसे भी इस योजना का लाभ मिल सकेगा । इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से गरीब किसानों को सहायता प्रदान करना है । इस लिए इस योजना का शुभारम्भ भारत के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया । दोस्तों इस पोस्ट का मुख्य उद्देश्य है कि अगर आप ने PM kisan योजना में आवेदन किया है और अभी आपके एक भी क़िस्त नहीं आई है तो आप अपने फॉर्म के आवेदन की स्थिति  देख सकते है क्योंकि जब हम PM Kisan योजना के लिए आवेदन करते है तो पहले हमारे द्वारा किये गए आवेदन को पटवारी द्वारा Verifiy किया जाता है और फिर उसके बाद Collector द्वारा Approved किया जाता है तब ही हमारे खातों में पैसे आते है । और pm kisan योजना में अपनी स्थिति कैसे देखे यह हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे । इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े। 
PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA का आवेदन फॉर्म Approved हुआ या नहीं कैसे चेक करे 


PM Kisan योजना



PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA का आवेदन फॉर्म Approved हुआ या नहीं कैसे चेक करे ।  दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है कि केंद्र सरकार इस योजना को लागू करके हमारे देश के गरीब किसानों के लिए बहुत बड़ा कार्य किया है क्योंकि PM Kisan योजना से बहुत से किसान लाभांवित हुए है इसलिए इस योजना के चलते आगे भी कई किसानों को लाभ मिलेगा दोस्तों इस योजना ।के तहत भारत सरकार ने उन गरीब किसानों को सहायता प्रदान की है जिन किसानों के पास काम जमीन है और वह गरीब है । उन किसानों को pm kisan योजना के तहत 6000 रुपए सालाना मिलेंगे और यह 2000-2000 की तीन किस्तो में में दिए जाएंगे । जिस से किसानों को सहायता मिल सके । दोस्तों अगर आप ने अभी तक PM kisan योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर आवेदन कर सकते है ।
दोस्तों आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम Pm kisan योजना की आवेदन की स्थिति के बारे में जानेंगे  है कि कैसे आप अपने Pm किसान योजना के आवेदन की स्थिति जान सकते है इस की जानकारी हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे ।


PM Kisan योजना के आवेदन की स्थिति जाने ।



दोस्तों अगर आप PM Kisan योजना में अपनी आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई सा भी Browser ओपन कर लेना है फिर आपको Google पर Jan Soochna Portal जन सूचना पोर्टल सर्च करना है 



फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा




फिर आपको यहाँ पर जन सूचना पोर्टल की सभी योजनाए मिल जायेगी फिर आपको यहाँ पर योजना नंबर 27. पी. एम. किसान सम्मान निधि योजना  पर क्लिक कर देना है 
फिर आपके सामने कुछ नया पेज ओपन हो जायेगा ।




फिर आपको यहाँ पर  स्वयं के आवेदन की स्थिति की सूचना प्राप्त करे । पर क्लिक कर देना है ।




फिर आपको यहाँ पर अपने आवेदन के Application number डाल देना है और लास्ट में खोंजे पर क्लिक कर देना है ।


फिर आपके सामने PM kisan योजना के आवेदन की स्थिति मिल जायेगी आप यहाँ से पता कर सकते है ।

Post a Comment

0 Comments