Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare - आज की पोस्ट मे हम Aadhar Card के बारे मे बताने वाले है की आप किस प्रकार से अपने Aadhar Card Me Mobile Number Link कर सकते है ओर आधार कार्ड में MOBILE NUMBER लिंक कैसे करे, इसके क्या फायदे है ओर इसके साथ ही आप अपना Aadhar Card Update भी कर सकते है |
![]() |
Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare आधार कार्ड में MOBILE NUMBER लिंक कैसे करे, इसके क्या फायदे है ।
Aadhar Card मे Mobile Number लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले दोस्तों अपना Aadhaar Card Update करने के लिए सबसे पहले UIDAI की साइट पर जाना होगा ।
फिर आपको यहाँ पर UIDAI की साइट पर आपने के बाद आपको यहाँ पर Update Demographics Data & Check Status पर आपको क्लीक करना होगा फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपको यहाँ अपना Login पर क्लिक कर देना है फिर आपको यहा पर अपने Aadhar Card Number ओर Captcha Enter कर देना है फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर OTP आएगा आपको OTP Enter करके Login कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |
आपको यहा पर Online Aadhar Crad मे Mobile Number Update करने के लिए आपको यहा पर Online Update Services पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा |
आपको यहाँ पर अपना आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको Update Aadhaar Online पर क्लिक करना होगा फिर आपको Proceed To Update Aadhaar पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा |
आपको जो भी update करना है उस पर आपको क्लीक कर देना है और फिर Proceed पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
फिर आपको यहाँ पर अगर आपको अपना नाम चेंज करना है तो आपको यहाँ पर आपका नाम मिल जायेगा जो की आधार कार्ड में है अगर आप अपना नाम चेंज करना चाहते है तो आपको अपना जो भी नाम चेंज करना है वह आपको डाल देना है और ध्यान रहे आप अपने आधार कार्ड में नाम केवल एक बार ही चेंज कर सकते है इसलिए ध्यान से करे ।
फिर आपको यहाँ पर अपना एक Valid Documents सलेक्ट कर लेना है जिसमे आपका सही नाम हो फिर आपको यहाँ पर अपना Documents Upload करना होगा JPEG, PNG, PDF में फिर आपको यहाँ पर लास्ट में Next पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपको जो भी Change करना है वह आपको चेंज कर लेना है फिर आपको सब चेंज करने के बाद आपको Preview पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
आपको यहाँ पर Captcha डाल देना है फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है। फिर आपको अपना OTP डाल देना है ।
फिर आपको लास्ट में आपको यहाँ पर Make Paymnet पर क्लिक कर देना है फिर आप Choose A Payment Option वाले ऑप्सन पर आ जायेंगे ।
फिर आपको यहाँ पर अपना Payment Method सलेक्ट कर लेना है जिससे भी आप payment करना चाहते है फिर आपको payment की जानकारी डाल देनी है फिर आपको 50 रुपए का पेमेंट कर देना है फिर आपके सामने एक रेफरेंस नंबर आ जायेगा जिससे आप अपना Aadhar Card Update का Status देख सकते है । दोस्तों आपके Aadhaar Card को Update होने में 6-7 दिन लग जायेंगे फिर आप ऑनलाइन Aadhaar Card को Download कर सकते है ।
आधार कार्ड में MOBILE NUMBER लिंक करने के फायदे है ।
दोस्तों आधार कार्ड में Gmail ID लिंक करने के वैसे तो बहुत फायदे है लेकिन हम आपको केवल मुख्य मुख्य फायदे ही बताएँगे ।
दोस्तों आधार कार्ड में Gmail Id लिंक करने का सबसे बड़ा फयदा तो यह है कि अगर आपको कही OTP की जरूरत होती है और हमारे मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आते तो आप अपनी Gmail id पर भी OTP देख सकते है ।
दोस्तों आधार कार्ड में Gmail id जोड़ने का एक यह भी फायदा है कि अगर आप अपने आधार कार्ड को कही पर Use लेते है तो उसका मैसेज भी आपकी Gmail id पर आ जायेगा जिससे आपको यह भी पता चल जायेगा की आपके आधार कार्ड को कोई गलत जगह Use तो नहीं कर रहा ।
Aadhaar Card Download online कैसे करे 2022
सबसे पहले आपको यहा पर Download Aadhaar पर क्लिक कर देना है फिर आपको यहाँ अपना Login पर क्लिक कर देना है फिर आपको यहा पर अपने Aadhar Card Number ओर Captcha Enter कर देना है फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर OTP आएगा आपको OTP Enter करके Login कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |
आपको यहा पर Download Aadhaar पर क्लिक कर देना है और फिर आपको यहाँ पर अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर लिखना है अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप एनरोलमेंट नंबर ( EID) या ( VID) नंबर भी डाल सकते है फिर आपको वहा पर capcha डाल देना है फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है जिससे आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा |
अगर आपके आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आप आधार सेंटर पर अपना आधार कार्ड निकलवा सकते है क्योकि बिना लिंक मोबाईल नंबर के आप अपना Online आधार कार्ड नहीं निकाल सकते
और फिर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आजायेगा जो की निचे है |
फिर आपको यहाँ पर अपने मोबाईल पर आये OTP को डाल देना है फिर आपको 1. पर yes और 2. पर within 5 working days पर क्लिक करके Verify and download पर क्लिक कर देना है
Aadhaar Card Download Password कैसे पता करे |
आपको यहाँ पर अपना Password डाल देना है password में आपको आपके नाम की स्पेलिंग के प्रथम चार अक्षर केपिटल में और आपकी जन्मतिथि का सन ( year ) डाल देना है
जेसेकी आपका नाम Rohit और आपकी जन्म तिथि 1/1/1990 है | तो आपका password
ROHI1990 होगा और आपके नाम के प्रथम चार अक्षर बड़ी ABCD में होने चाइये और फिर आपकी आधार कार्ड की PDF ओपन हो जाएगी मतलब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगा |
Aadhar Card में Mobile Number लिंक है या नहीं कैसे पता करे ।
फिर आपको यहाँ पर Aadhaar Services पर जाकर Verify Email/Mobile Number पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा
फिर आपको यहाँ पर सबसे पहले अपना 12 अंको का Aadhar नंबर डालना होगा फिर Contact Detailes में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है जो भी आपने आधार बनाते वक्त दिया हो फिर लास्ट में आपको Captcha डाल देना है । और Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको ओटीपी डाल कर Verify पर क्लिक कर देना है फिर आपके मोबाइल नंबर अगर Aadhar कार्ड से लिंक है तो मोबाईल नंबर Verify हो जायेगा । यदि नहीं है तो आपको पता चल जायेगा इस तरह आप अपना Aadhar Card में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं कैसे पता करे । चेक कर सकते है ।
Online PVC Aadhar Card Order Kaise Kare 2022
Online PVC Aadhar Card Order करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई सा भी Browser ओपन कर लेना है फिर आपको Google पर UIDAI.Gov.in लिखकर सर्च कर देना है और UIDAI की साइट पर आ जाना है ।
फिर आपको यहाँ पर Get Aadhaar पर क्लिक कर देना है फिर आपको आधार कार्ड की Service मिल जायेगी ।
फिर आपको यहाँ पर Online PVC Aadhar Card Order करने के लिए आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपको यहाँ पर अपना Aadhaar Card नंबर डाल देना है और Security Code भी डाल देना है अगर दोस्तों आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको My Mobile Number is not registered वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जायेगा ।
फिर आपको OTP डाल देना है और Terms And Conditions पर क्लिक कर देना है और फिर लास्ट में आपको Submit पर क्लिक कर देना है ।
फिर आपके सामने आपकी आधार कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी और आपको Make Payment पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपको यहाँ पर Payment Options मिल जायेगा आपको अपने Credit, Debit card, Net Banking या फिर UPI से पेमेंट Pay कर देना है आपका पेमेंट होने के बाद आपके सामने आपका Serial Number आ जायेगा जिससे आप अपने आधार PVC प्रिंट का Status देख सकते है मतलब आप अपने आधार कार्ड प्रिंट को Treking कर सकते है ।
0 Comments
Comments