Bhu Naksha Rajasthan राजस्थान भू नक्शा क्या होता है ।
भू नक्शा जमीन या खेत का नक्शा होता है जिसमे खेत/जमीन का क्षेत्रफल और खेत का नक्शा और खेत की जानकारी होती है जिससे हम यह पता लगा सकते है की यह खेत किसका है और नक्शा भी देख सकते है । अगर आप भी अपने खेत का नक्शा देखना चाहते है तो राजस्थान Bhu Naksha Download करने के बारे में हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है Online Bhu Naksha Download karne के लिए आपको अपने खेत के खसरा नंबर की आवश्यकता होगी ।
दोस्तो बहुत से लोगो को अपने खेत या जमीन की जानकारी नहीं होती और उन्हे खेत का नक्शा भी नही निकालना आता है उन्हे बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और उन्हे अपना खेत या जमीन का नक्शा देखने के लिए अपने क्षेत्र के पटवारी के पास जाना होता है लेकिन अब आप online Apne Khet Ka Bhu Nakha Download कर सकते है हां दोस्तो आप ऑनलाइन अपनी जमीन का नक्शा और नकल भी निकाल सकते हो अगर आप खेत का नक्शा या नकल /जमाबंदी निकालना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में सबसे आसान तरीका बताने वाले है जिससे आप आसानी से अपने Rajasthan के किसी भी जिले का bhu naksha निकाल सकते है ।
Khasra Number se Bhu Naksha Download kare ।खेत के खसरा नंबर से भू नक्शा निकाले 2022
ऑनलाइन खसरा नंबर से खेत का भू नक्शा निकलने के लिए आपको अपने खेत का खसरा संख्या याद होना चाहिए तब ही आप online Khasra Number se Bhu Naksha Download कर सकते हैं। अगर आपको अभी तक अपने खेत खेत का खसरा संख्या याद नही है तो आपको अपनी खेत की खसरा संख्या को पता करनी पड़ेगी क्योंकि bhu naksha केवल खसरा नंबर से ही निकला जा सकता है । अगर आपको अपने खेत का खसरा नंबर नही पता है तो आपको पहले अपने खेत की jamabandi Nakal निकालना होगा जो की आप ऑनलाइन Apnakhata. से निकाल सकते है ।
Khet ki Nakal Kaise kaise nikale । अपने खेत का खाता नंबर/ खसरा नंबर और भू नक्शा पता करे ।
खेत की नकल या नक्शा निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में आप Apnakhata की ऑफिसियल साइट पर आ जाना है ।
फिर आपको यहां पर अपना जिला चयन कर लेना है ।
फिर आपको यहां पर अपनी तहसील को चयन कर लेना है जिस किसी भी तहसील की आपको नकल निकालना है ।
फिर आपको अपने खेत का पटवार हल्का का चयन कर लेना है मतलब आपको अपना गांव सलेक्ट कर लेना है जिस भी गांव के खेत की आप नकल/जमाबंदी/ भू नक्शा निकालना चाहते हैं।
फिर आपको यहा पर तीन ऑप्शन मिल जायेंगे खाता संख्या/ खसरा संख्या और नाम से आप इन तीनो में से किसी एक ऑप्शन से अपनी Jamabandi Nakal या फिर Bhu Naksha निकाल सकते । जिसमे आपको अपने खेत का खाता नंबर और खसरा नंबर मिल जायेगा ।
Rajasthan Bhu Naksha Kaise Nikale 2022 जमीन का नक्शा डाउनलोड कैसे करे ।
Rajasthan Bhu Naksha Download करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google Browser
को ओपन कर लेना है फिर आपको Google पर jan Soochana Portal जन सूचना पोर्टल लिखकर सर्च कर देना है फिर आपको यहा पर आपको jan Soochana Portal की ऑफिसियल साइट पर आ जाना है ।
फिर आपको यहा पर Service Number 12. Revenue Department पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
फिर आपको अपने खेत का Bhu Naksha Download karne के लिए आपको यहा पर 3. Revenue Department (Revenue Map ) पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
फिर आपको यहां पर अपना जिला सलेक्ट कर लेना है फिर आपको अपनी तहसील और गांव सलेक्ट कर लेना है ।फिर आपको अपने खेत का खसरा नंबर डाल देना है और लास्ट में आपको खोजें पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको यहां पर Click here to see Map पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने आपके खेत का Bhu Naksha Download हो जायेगा।
0 Comments
Comments