Sharmik Card Shubh Shakti Yojna Kya Hai | Check Status Shubh Shakti Yojna Status

Sharmik Card Shubh Shakti Yojna Kya Hai | Check Status Shubh Shakti Yojna Status 

Sharmik Card Shubh Shakti Yojna Kya Hai | Check Status Shubh Shakti Yojna Status 


Sharmik Card Shubh Shakti Yojna Kya Hai | Check Status Shubh Shakti Yojna Status - हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि श्रमिक कार्ड शुभ शक्ति योजना क्या है और इसकी क्या पात्रता है तथा शुभ शक्ति योजना की स्थिति क्या है और कैसे आप शुभ शक्ति योजना का स्टेटस देख सकते है । आपको इस पोस्ट में माध्यम से श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं के बारे में पता चल जाएगा और आप श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का स्टेटस भी देख सकते है इसलिए दोस्तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ।

Rajasthan Sharmik Card Yojna | राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना 2021 ।

Rajasthan Sharmik Card Yojna | राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना 2021 राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजना है जिसमे राज्य सरकार द्वारा गरीब मजदूरों तथा छात्रों को सहायता देने की बात की गई है दोस्तो Sharmik Card के माध्यम से आप श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते है राजस्थान श्रमिक कार्ड के अंतर्गत बहुत सी योजनाये चलाई गई है दोस्तो अगर आप भी श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते है तो आप जल्दी ही अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते है दोस्तो श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पहले आपको अपने 90 दिनों का मजदूरी का प्रमाण पत्र या फिर जॉब कार्ड में 90 दिन काम करके भी आप श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है ।


Sharmik Card Yojnaye । श्रमिक कार्ड की सभी योजनाये ।

Rajasthan Sharmik Card के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाये एवं उनके लाभ ।

  1. प्रधानमंत्री बिमा योजना का लाभ 
  2. मुख्यमंत्री मजदुर सुरक्षा योजना का लाभ 
  3. कामकाजी महिला कल्याण योजना का लाभ 
  4. मुख्यमंत्री ओजार सहायता योजना 
  5. कोशल विकाश योजना का लाभ 
  6. शुभ शक्ति योजना का लाभ 
  7. निर्माण श्रमिक जीवन सुरक्षा योजना 
  8. प्रस्तुति सहायता योजना का लाभ 
  9. निर्माण श्रमिक सुल्भ्य योजना 
  10. स्कॉलरशिप योजना 


Shubh Shakti Yojna Kya Hai | शुभ शक्ति योजना क्या है ।

Rajasthan Shubh Shakti Yojna के अन्तर्गत परिवार में लड़की को शादी से पहले 55000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है  राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और हिताधिकारी के 90 दिनों का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।

1 लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक हों;

 2 हिताधिकारी की अधिकतम् दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी; 

3 महिला हिताधिकारी अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी पुत्री की आयु न्यूनतम् 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो तथा वह अविवाहिता हो;

 4 हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी कम से कम 8वीं कक्षा उर्त्तीण हो; 

5 हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी के नाम से बचत बैंक खाता हो; 

6 हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय हो; 

7 आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो; 

8 प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने भौतिक सत्यापन की शर्त पर देय होगी| पात्रता का सत्यापन मंडल सचिव द्वारा निर्देशित अधिकारीयों / निरीक्षकों/ कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में किया जायेगा ; 8 प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जाएगा (स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने या कौशल विकास करने या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़की को उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा); 

9 योजना का हितलाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात्, प्रस्तुत किया जाएगा। परन्तु यह आवश्यक होगा कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के समय हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध/एक्टिव हो; 

10 जिन लड़कियों के लिए हिताधिकारियों को पूर्व में मण्डल की विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त हो चुकी है, उन्हें इस योजना में सहायता देय नहीं होगी ।

Check Status Sharmik Card Shubh Shakti Yojna Status | शुभशक्ति योजना को स्थिति देखे ।


  • दोस्तो अगर आप ने भी Rajasthan Shubh Shakti Yojna के लिए आवेदन किया है तो आप अपने फॉर्म का स्टेटस देख सकते है ।
  • Shubh Shakti Yojna का Status देखने के लिए आपको सबसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google Browser ओपन कर देना है और फिर गूगल पर Jan Soochna Portal लिखकर सर्च कर देना है ।
  • फिर आपको Jan Soochna Portal जन सूचना पोर्टल की वेबसाइट पर आ जाना है ।
  • फिर आपको यहा पर योजना नंबर  10. Labour Cardholder Information पर क्लिक कर देना है ।
  • फिर आपको यहाँ पर 1. Know About Your Labour Card पर क्लिक करना है ।
  • फिर आपको यहाँ पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर , आधार नंबर , जन आधार नंबर में से किसी से भी अपना स्टेटस देख सकते है आपको जिस से भी अपना स्टेटस देखना है उस पर आपको क्लिक कर देना है और फिर रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देना है ओर फिर लास्ट में खोजें पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने अपने Sharmik Card एवम सभी योजनाओं की जानकारी आ जायेगी ।

 

Post a Comment

0 Comments