Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।

 

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।

https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php
https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php

 

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।- हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप Online अपने PF Account के Password कैसे बना सकते है । और Online PF Account Me Balance Check Kaise Kare, अपने PF खाते में बैलेंस कैसे देख सकते है ।और PF Account Kya Hai पीएफ खाता क्या है । इसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिल जायेगी इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े ।

PF Account Kya Hai । PF खाता क्या है।

दोस्तो PF का मतलब Provident Fund है जिसे हम EPF (Employee Provident Fund )  एम्प्लोयी प्रोविडेंट फण्ड  के नाम से भी जानते है दोस्तो यह योजना सरकार द्वारा चलाई गई है । इस योजना के अंतर्गत सभी कर्मचारी, कंपनिया ओर संस्थाये भी आती है जहाँ पर ज्यादा कर्मचारी काम करते है । PF के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को “कर्मचारी भविष्य निधि” यानि EPFO (Employee Provident Fund Organization) के निम्न फायदे भी दिए जाते है PF योजना के अंतर्गत आपको 6 लाख तक का इंश्योरेंस भी मिलता है । इस योजना के अंतर्गत कर्मचारियों का हर महीने PF कटता है जिसे आप निकाल भी सकते है ।

UAN Number Kya Hota hai | UAN नंबर क्या है ।

दोस्तों UAN Number का मतलब Universal Account number होता है जो कर्मचारियों को कंपनियों, संस्थाओं तथा जहा कर्मचारी काम करते है वहाँ से UAN Number प्राप्त होता है दोस्तो यह UAN नंबर 12 अंको का होता है । UAN Number सभी कर्मचारियों को मिलता है जिनका PF कटता है ओर इस UAN Number के द्वारा ही हम अपने PF Account के पैसे निकाल  व जमा कर सकते है और UAN Number से ही अपने PF Account का बैलेंस देख सकते है ।
UAN Number से PF Account में बैलेंस चेक करने के लिए आपको पहले अपना पासवर्ड बनाना होगा जिससे आप आसानी से अपने PF Account का बैलेंस देख सकते है ।

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | PF खाते के पासवर्ड कैसे बनाये ।

दोस्तो अपने PF Account का पासवर्ड बनाने के लिये आपको सबसे पहले अपने UAN Number को Activate करना होगा तभी आप अपने  PF Account का password बना सकते है ।

UAN Number Activate Kaise kare ।

  • दोस्तो अपने UAN Number को Activate करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में Google browser पर आ जाना है फिर आपको Google पर UAN LOGIN लिखकर सर्च कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।


  • फिर दोस्तो आपको यह पर UAN - Employee Provident Fund Organization पर क्लिक कर देना है फिर आप EPFO की ऑफिसियल साइट पर आ जाएंगे । 

 

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।

  • फिर आपको अपना UAN Number Activate करने के लिये आपको  Activate UAN पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।

 

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।


  • फिर आपको यहाँ पर अपना UAN Number या फिर अपनी Member ID को डाल देना है फिर आपको यहाँ अपना Name, Date of Birth, Mobile Number ओर Email को डाल देना है। फिर आपको लास्ट में Captcha डाल कर Get Authorization Pin पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • फिर दोस्तो आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जाएगा फिर आपको अपना OTP यहाँ पर डाल देना है और फिर I Agree वाले बिंदु पर टिक कर देना है । फिर लास्ट में आपको   Validate OTP And Activate UAN पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने  UAN Activation का मैसेज आ जायेगा और आपके मोबाइल नंबर पर UAN Password भेज दिया जाएगा ।
  • फिर दोस्तो आपको Home Page पर आ जाना है और अपना UAN number ओर Password डाल कर आपको Sign In पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा फिर दोस्तो आप यहा से अपना पासवर्ड भी Change कर सकते है । 

 

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।


  • फिर दोस्तो पासवर्ड चेंज करने के लिए आपको यहाँ पर Account वाले ऑप्सन पर क्लिक करना होगा और फिर Change Password पर क्लिक कर देना है फिर आपको यहां पर अपना Old Password डाल देना है और फिर New Password डाल देना है जो भी आप रखना चाहें ।फिर आपको Update पर क्लिक कर देना है ।

 

PF Account Me Balance Kaise Check Kare ?

  • PF Account में बैलेंस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले Google Browser पर जाना होगा ओर Google पर EPFO Member Passbook लिखकर सर्च कर देना है फिर आपको EPF Member Passbook की ऑफिशियल साइट पर आ जाना है ।

 

Online PF Account Me New Password Kaise Banaye | ऑनलाइन PF खाते में बैलेंस चेक कैसे करे ।


  • फिर दोस्तो आपको यहा पर अपना UAN NUMBER ओर PASSWORD डाल देना है और फिर LOGIN पर क्लिक कर देना है । फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • फिर आपको यहा पर अपनी MEMBER ID सलेक्ट कर लेनी है ।
    फिर आपको यहा पर View Passbook पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने आपका Total Balence आ जायेगा ।

Post a Comment

0 Comments