Rajasthan EEMS Berojgari Bhatta Renewal Online Check Status Rajasthan Berojgari Bhatta Renewal Form Status

Check Status - Rajasthan EEMS Rajasthan Berojgari Bhatta Status|Rajsthan berojgari bhatta chek status2020 |EEMS rajsthan berojgari bhatta payment status chek kaise kare 2020 | Chek Status rajsthan Employment

 

  Rajasthan EEMS Berojgari Bhatta Renewal Online Check Status Rajasthan Berojgari Bhatta Renewal Form Status

Rajasthan EEMS Berojgari Bhatta Renewal Online Check Status Rajasthan Berojgari Bhatta Renewal Form Status
Rajasthan EEMS Berojgari Bhatta Renewal Online Check Status Rajasthan Berojgari Bhatta Renewal Form Status
  

 

Rajasthan EEMS Berojgari Bhatta Renewal Online Check Status Rajasthan Berojgari Bhatta Renewal Form Status - जैसा की दोस्तों आपको पता होगा की राजस्थान सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को Rajasthan Berojgari Bhatta yojna के तहत सभी बेरोजगार युवाओ को सरकार की और से हर महीने लड़को को 3000 और लड़कियों के लिए 3500 रुपए का बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है और इस योजना के तहत सभी बेरोजगारों को लाभ भी मिल रहा है इसलिए इस योजना के तहत जिस किसी को भी बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है और उनको बेरोजगारी भत्ता मिलते हुए एक साल हो गया है उन सभी बेरोजगार युवाओं को अपना Rajasthan Berojgari Bhatta फॉर्म को Renewal करना होगा तब ही आगे के 1 साल का बेरोजगारी भत्ता मिलेगा तो दोस्तों अगर आपके भी बेरोजगारी भत्ता मिलते हुए 1 साल हो गया है तो आप भी अपना Rajasthan EEMS Berojgari Bhatte के फॉर्म को जल्दी से Renewal करा ले नहीं तो आपको भत्ता मिलना बंद हो जायेगा । 


दोस्तों आपको अपना Rajasthan EEMS Berojgari Bhatta Renewal Online  कैसे करना है इसकी पूरी प्रोसेस हम आपको इस Article में देने वाले है ।


Rajasthan Berojgari Bhatta Form को Renewal करें l


दोस्तों Rajasthan Berojgari bhatta Form को रिन्यूअल करने के लिए आपको सबसे पहले आय प्रमाण पत्र I और K फॉर्मेट में बनवाने है। और उसमे नोटरी द्वारा प्रमाणित करवाना है और दो अन्य लोगो के सिग्नेचर करवाने है जो निर्वाचित या नियुक्त होने चाहिए। इसके बाद इन दो फॉर्म को अपने एसएसओ आईडी खोलकर अन एम्प्लॉयमेंट रिन्यूवल सर्टिफिकेट पर क्लिक करना है और ओटीपी वेरीफाई कर अपने आय प्रमाण पत्र के I और K  फॉर्मेट को अपलोड कर देने है और निचे पूछे गए जानकारी के चेक बॉक्स को टिक कर देना है दोस्तों अगर आप अपने बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म को Renewal नहीं कर पा रहे है तो आप अपने आय प्रमाण पत्र के I और K फॉर्मेट को लेकर अपने नजदीकी ईमित्र पर भी अपने बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म को रिन्यूअल करवा सकते है ।


Online Rajasthan Berojgari Bhatta Form Renewal kaise kare


  • Online Rajasthan Berojgari Bhatta Form Renewal करने के लिए पहले आपको एक साल तक बेरोजगारी भत्ता मिलते रहना अनिवार्य है और जब आपको एक साल तक बेरोजगारी भत्ता मिल जायेगा तब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Berojgari bhatta renewal का मैसेज आ जायेगा तब ही आप अपने बेरोजगारी भत्ते को रिन्यूअल कर सकते है ।
  • Online Berojgari Bhatta Form को Renewal करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी SSO ID खोल लेनी है जिससे भी आपने अपने बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म भरा हो ।


  • फिर आपको Citizen Apps में Employment पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने आपका बेरोजगारी भत्ता का फॉर्म आ जायेगा ।


  • फिर आपके सामने एक Popup मैसेज आ जायेगा जिसमे आपको अपने बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म को Renewal करने के लिए बोला गया है जिसमे आपको   लास्ट Date से पहले अपने आय प्रमाण पत्र I और K को अपलोड कर देना है नहीं तो आपका फॉर्म Stoped हो सकता है ।


  • फिर आपको यहाँ पर Un-Employment Allowance पर क्लिक कर देना है फिर आपको यहाँ पर दो ऑप्शन मिल जायेंगे ।
  1. Un-Employment Allowance Request 
  2. Un-Employment Renewal Certificate


  • अगर आपको अपना बेरोजगारी भत्ते का फॉर्म रिन्यूअल करना है तो आपको यहाँ पर Un-Employment Renewal Certificate पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।


  • फिर आपको यहाँ पर Add New पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।


  • फिर आपके सामने आपके बेरोजगारी भत्ते के फॉर्म आ जायेगा फिर आपको यहाँ पर OTP वेरीफाई करने होंगे OTP वेरीफाई करने के लिए आपको Send OTP पर क्लिक कर देने है फिर आपके आधार में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर OTP आयेगा आपको यहाँ पर OTP डालकर Verify पर क्लिक कर देना है ।


  • फिर आपको यहाँ पर Income Declaration - I और Income Verification Format - K  स्कैन करके Upload कर देने है ।


  • फिर आपको यहाँ पर सभी Terms And Condition पर टिक कर देना है फिर लास्ट में आपको Submit पर क्लिक कर देना है ।


  • फिर 2-3 दिन में आपका फॉर्म चेक किया जायेगा दोस्तों अगर आपके फॉर्म में कोई भी कमी नहीं है तो आपके फॉर्म को Verifyed कर दिया जायेगा और फिर आपके दूसरे साल के पैसे भी आने लग जायेंगे ।




 



Post a Comment

3 Comments

  1. आपके द्वारा साझा की गई जानकारी बहुत ही लाभदायक है। धन्यवाद।
    parivarik labh yojana की जानकारी यहां प्राप्त करें

    ReplyDelete
  2. you have mention all necessary and important details regarding government exams. all the details are very easy to understand. thanks sarathi

    ReplyDelete

Comments