Aadhaar card kaise download kare
![]() |
uidai |
हेल्लो दोस्तों आज हम
बताएँगे की आप अपना आधार कार्ड केसे online
डाउनलोड कर सकते है | दोस्तों आधार कार्ड हमारी पहचान का एक
डॉक्यूमेंट है | अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपके पास नहीं आया तो आप online अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है अपने
मोबाईल या कम्पूटर में और आप अपना आधार कार्ड केसे डाउनलोड कर सकते है हर आपको
पूरी प्रक्रिया step by stepa
बताएँगे की आप अपना आधार कार्ड केसे डाउनलोड कर सकते है |
Aadhar card kya hai
दोस्तों आधार कार्ड
हमारी पहचान का एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है जो की हर जगह काम आता है
दोस्तों आधार कार्ड के बिना हम किसी भी योजनाओ का लाभ नहीं उठा सकते और आधार कार्ड
सभी भारतीयों के पास है क्योकि आधार एक पहचान का जरिया है | अगर आपने अभी तक आधार
कार्ड नहीं बनवाया है तो आप आधार सेंटर पर जाकर बनवा ले
आधार बनवाने के लिए
आपको केवल बनवाने के लिए एक फॉर्म भरना होगा जो की आधार सेंटर पर मिल जायेगा और
फॉर्म के साथ आप को अपनी कोई सी भी क्लास की मार्कसीट और राशन कार्ड लगाना होगा
अगर आपके पास राशन नहीं है तो आप कोई सा डॉक्यूमेंट लगा सकते है जिसमे आपका नाम व
जन्मतिथि हो और आधार सेंटर आपको खुद ही जाना होगा क्योकि वह पर आपकी उँगलियों के
निशान लगाये जाते है |
Aadhar card kaise nikale
Step 1
दोस्तों सबसे पहले आपको कोई सा भी Google browser ओपन कर लेना है और आपको गूगल पर UIDAI सर्च करना है |
![]() |
uidai |
फिर आपके सामने इस तरह
का इंटरफेस आजायेगा जो की निचे है |
Step 2
फिर आपको UIDAI पर क्लीक करना है और फिर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस
आजायेगा जो की निचे है |
Step 3
फिर आपको My Aadhaar पर क्लिक करना
है
और फिर आपको Download Aadhaar पर क्लिक करना है |
और फिर आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आजायेगा जो की निचे है |
Step 4
और फिर आपको यहाँ पर अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर लिखना है अगर आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप एनरोलमेंट नंबर ( EID) या ( VID) नंबर भी डाल सकते है फिर आपको वहा पर capcha डाल देना है फिर आपको Send OTP पर क्लिक कर देना है जिससे आपके आधार कार्ड में लिंक मोबाईल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा |
अगर आपके आधार कार्ड
में मोबाईल नंबर लिंक नहीं है तो आप आधार सेंटर पर अपना आधार कार्ड निकलवा सकते है
क्योकि बिना लिंक मोबाईल नंबर के आप अपना Online आधार कार्ड नहीं निकाल सकते
और फिर आपके सामने
इस तरह का इंटरफेस आजायेगा जो की निचे है |
Step 5
फिर आपको यहाँ पर
अपने मोबाईल पर आये OTP को डाल देना है फिर आपको 1. पर yes और 2. पर within 5
working days पर क्लिक करके Verify and download पर क्लिक कर देना है
और फिर आपके सामने
इस तरह का इंटरफेस आजायेगा जो की निचे है |
Step 6
![]() |
Add caption |
0 Comments
Comments