Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया ।

 Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया ।

Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया ।

 


Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया । - हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप अपने Ration Card में Aadhar Card Seeding कैसे कर सकते है Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया । इसलिए दोस्तों इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़े ।


राशन कार्ड क्या है ।


दोस्तों राशन कार्ड भारत सरकार द्वारा चलाई गयी एक योजना है जिसका नाम खाद्यसुरक्षा भी है दोस्तों इस योजना के तहत भारत के सभी नागरिकों के राशन कार्ड बनवाये और उनमें से जो गरीब परिवार है उन सभी लोगो को खाद्यसुरक्षा योजना में जोड़ा गया जिससे उन सभी लोगो सहायता मिल सके दोस्तों खाद्य सुरक्षा योजना में सभी लोगो को फ्री में राशन दिया जाता है जिससे मजदुर लोगो को सहायता मिल सके दोस्तों इस योजना में राशन वितरण के रूप में गेहू, दाल, चीनी, केरोसिन दिया जाता है ।


राशन कार्ड कैसे बनाये ।


दोस्तों राशन कार्ड बनाने के लिए आपको पहले  आवेदन फॉर्म भरने होगा जिसमें आपको सभी सदस्यों के नाम पता व् आधार नंबर लगाने होंगे फिर आपको आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, वोटर आई डी भी लगानी होगी फिर आपको अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर आवेदन कर देना है फिर ईमित्र धारक आपके फॉर्म को ऑनलाइन कर देगा फिर आपका राशन कार्ड 6-7 दिन के बन जायेगा ।


राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग कैसे करें ।


  • दोस्तों अभी अभी राशन कार्ड को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है जिसमे आप ई मित्र की सहायता से राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग कर सकते है दोस्तों पहले यह ऑप्सन बंद हो चूका था लेकिन अब यह ऑप्शन वापस चालू कर दिया है जिससे आप आधार सीडिंग कर सकते है । दोस्तों राशन कार्ड  में आधार कार्ड सीडिंग करने पर आपको कोई भी चार्ज नहीं लगेगा हाँ दोस्तों इसमें आपके किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लगेगा ।


  • दोस्तों राशन कार्ड में आधार कार्ड सीडिंग करने के लिए आपको ईमित्र Id की जरूरत होगी क्योंकि आप आधार सीडिंग केवल ईमित्र से ही कर सकते है ।


  • राशन कार्ड में आधार नंबर लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ईमित्र Id ओपन कर लेने है फिर आपको Utility Service पर आ जाना है फिर आपको यहाँ पर Jan Aadhaar लिखकर सर्च कर देना है ।


  • फिर आपको यहाँ पर Jan Aadhaar Enrollment Seeding वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया ।


  • फिर दोस्तों आपको यहाँ पर दो ऑप्सन मिल जायेंगे Enrollment और Seeding का आपको यहाँ पर Seeding वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा फिर आपको यहाँ पर Seeding 2 वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।


  • फिर दोस्तों आपके सामने आधार कार्ड Seeding वाला ऑप्शन ओपन हो जायेगा फिर आपको यहाँ पर अपने राशन कार्ड नंबर डाल देने है फिर सर्च पर क्लिक कर देना है दोस्तों अगर आपका राशन कार्ड खाद्यसुरक्षा में है तो आपके सामने आपके राशन कार्ड के सभी सदस्यों की जानकारी आ जायेगी  ।


  • फिर दोस्तों आपको यहाँ पर जिसके पहले से ही आधार कार्ड Seeding है उस सदस्य पर आपको ग्रीन पट्टी दिख जायेगी और जिसके आधार कार्ड Seeding नहीं है वह आपको सफ़ेद पट्टी में ही दिखेंगे ।


  • फिर आपको जिसके भी आधार कार्ड Seeding नहीं है उस सदस्य को सलेक्ट कर लेना है और उसके आधार कार्ड नंबर डाल देने है अगर आपके पास आधार कार्ड नंबर नहीं है तो आप EID नंबर भी डाल सकते है और आप यहाँ पर अपने मोबाइल नंबर भी डाल सकते है ।


  • फिर दोस्तों आपको सभी सदस्यों के आधार नंबर डालने के बाद आपको लास्ट में Submit पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने Ration Card Seeding Successfully Done लिखा आ जायेगा फिर आप इसमें कुछ भी अपडेट नहीं कर सकते है और आपके राशन कार्ड में आधार कार्ड Seeding होने 24 घण्टे का समय लगेगा 24 घंटे बाद आपका आधार कार्ड सीडिंग हो जायेगा ।



Ration Card me Aadhaar Card Seeding Kaise Kare 2020 | राशन कार्ड में आधार कार्ड कैसे जोड़े । पूरी प्रक्रिया ।- दोस्तों आपको समझ आ गया होगा की आप कैसे अपने Ration Card Me Aadhaar Card Seeding Kaise Kar सकते है अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई परेशानी हो तो आप कमेंट में बता सकते है ।






Post a Comment

1 Comments

  1. Thanks for sharing this post. This content really helps me to do
    further action for my blog site. This makes a lot more sense. Shala Darpan

    ReplyDelete

Comments