Online PVC Aadhar Card Order Kaise Kare 2020

 

Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare

Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare

Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare - हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप कैसे Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare  PVC आधार कार्ड कैसे मंगवा सकते है दोस्तों PVC Aadhar Card Online मंगवाने के लिए केवल आपको 50 रुपए देने होंगे जो की आप ऑनलाइन ऑर्डर करते समय Pay कर सकते है ।

Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare दोस्तों अभी आधार कार्ड की बहुत बड़ी अपडेट आई है जिसमे दोस्तों आप अपना PVC Aadhar Card ऑर्डर कर सकते है जी हा दोस्तों आप घर बैठे अपना आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है दोस्तों Aadhar Card ऑर्डर करने के लिए आपको केवल 50 रुपए का पेमेंट pay करना है और आप अपना PVC Aadhar Card ऑर्डर कर सकते है Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare 

 

PVC Aadhar Card क्या है ।

दोस्तों PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक का कार्ड है जो की आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते है दोस्तों PVC Aadhar Card में आपको अपना आधार प्लास्टिक वाला मिलेगा जो की देखने में भी बहुत सुंदर दिखता है और PVC Aadhar Card आपको नयी डिज़ाइन में मिलेगा जिसमे आपका नाम, पता, आधार नंबर और QR Code भी मिल जायेगा दोस्तों अगर आपने भी PVC Aadhar Card ऑर्डर नहीं किया है तो जल्दी ऑर्डर कर ले दोस्तों Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply कैसे करते है यह हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की कैसे आप Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare कर सकते है ।

 

Online PVC Aadhaar Card Order kaise kare

PVC Aadhaar Card Order kaise kare

 

  • Online PVC Aadhar Card Order करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई सा भी Browser ओपन कर लेना है फिर आपको Google पर UIDAI.Gov.in लिखकर सर्च कर देना है और UIDAI की साइट पर आ जाना है ।
  • फिर आपको यहाँ पर Get Aadhaar पर क्लिक कर देना है फिर आपको आधार कार्ड की Service मिल जायेगी ।
  •  फिर आपको यहाँ पर Online PVC Aadhar Card Order करने के लिए आपको Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
  • फिर आपको यहाँ पर अपना Aadhaar Card नंबर डाल देना है और Security Code भी डाल देना है अगर दोस्तों आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आपको  My Mobile Number is not registered वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • फिर आपको  Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आपके Registered मोबाइल नंबर पर OTP भेज दिया जायेगा ।
  • फिर आपको OTP डाल देना है और Terms And Conditions पर क्लिक कर देना है और फिर लास्ट में आपको Submit पर क्लिक कर देना है ।
  • फिर आपके सामने आपकी आधार कार्ड की पूरी जानकारी आ जायेगी और आपको Make Payment पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।
  • फिर आपको यहाँ पर Payment Options मिल जायेगा आपको अपने Credit, Debit card, Net Banking या फिर UPI से पेमेंट Pay कर देना है आपका पेमेंट होने के बाद आपके सामने आपका Serial Number आ जायेगा जिससे आप अपने आधार PVC प्रिंट का Status देख सकते है मतलब आप अपने आधार कार्ड प्रिंट को Treking कर सकते है ।

 

 

दोस्तों मुझे लगता है कि आपको समझ आ गया होगा की आप Online PVC Aadhar Card Ke Liye Apply Kaise Kare घर बैठे कैसे आर्डर कर सकते है आसानी से अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो आप कमेंट में बता सकते है ।

 

 

 

Post a Comment

0 Comments