Check Status – Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति 2020

 Check Status – Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति 2020

 
Check Status – Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति 2020

Check Status – Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति 2020- हैलो दोस्तो आज की पोस्ट मे हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपने samajik suraksha chatravatti सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति का स्टेटस कैसे देख सकते है वह भी अपने मोबाइल मे इसलिए दोस्तो इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढे !

 

Check Status – Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति 2020दोस्तो इस योजना का नाम राजस्थान उत्तर मेट्रिक छात्रवृत्ति योजना है दोस्तो इस योजना मे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर 13 योजनाओं को पेपरलैस किया है जिनमें पालनहार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति, सहयोग योजना आदि शामिल है। दोस्तो इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गयी है जिसके तहत सरकार राज्य के अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रो-छात्राओ को इस स्कीम के माध्यम से राजस्थान सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी जिससे कि इन वर्गों के बच्चे भी पढ़ लिखकर अच्छा रोजगार प्राप्त कर सके | इस योजना में जो बच्चे कक्षा दसवी या बारहवी में पढ़ाई कर रहे है सरकार उन बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए उनको राजकोष में से वित्तीय सहायता भेजेगी जिससे कि उनके विद्यालय की फीस और किताबो के खर्च में उनको परेशानी नहीं होगी दोस्तो इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपने Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति का स्टेटस कैसे देख सकते है आसानी से !

 

Check Status – Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति 2020

 


  • दोस्तो  Social security Scholarship सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाईल या कम्प्युटर मे कोई सा भी एक browser ओपेन कर लेना है फिर आपको गूगल पर Jan Soochna Portal जन सूचना पोर्टल लिखकर सर्च कर लेना है फिर आपको जन सूचना पोर्टल की वैबसाइट आ जाना है फिर आपके सामने Jan Soochna Portal जन सूचना पोर्टल की सभी योजनाए आ जाएगी !

 


 


 

  • फिर दोस्तो आपको यहा पर अपनी छात्रवृत्ति का स्टेटस देखने के लिए आवेदन संख्या/आधार नंबर/जन-आधार नंबर मे से कोई से भी नंबर डाल देना है फिर आपको अपने नंबर डालकर वर्ष का चयन कर लेना है फिर आपको लास्ट मे खोजे पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति Social security Scholarship की पूरी जानकारी मिल जाएगी आप यहा से आपकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

 

दोस्तो मुझे लगता है की आपको समझ आ गया होगा की आप कैसे अपने सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति Social security Scholarship का स्टेटस कैसे देख सकते है अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी परेशानी है तो आप कमेंट मे बता सकते है । 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Post a Comment

0 Comments