Sharmik Card Renewal Kaise Kare श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे |
Sharmik Card Renewal Kaise Kare श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे - दोस्तो आज की पोस्ट मे हम आपको Rajasthan Sharmik Card Renewal Kaise Kare श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के बारे मे बताने वाले है | ई मित्र के द्वारा कैसे आप श्रमिक कार्ड रिनिवल नवीनीकरण करवा सकते है अगर आप भी अपना Sharmik Card Renewal करवाना चाहते है तो इस पोस्ट को लास्ट पढे क्योंकि इस पोस्ट मे आपको श्रमिक कार्ड नवीनीकरण की पूरी जानकारी मिलनी वाली है |
राजस्थान मे श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद प्रति 5 वर्ष मे Sharmik Crad को Renewal करना होता है अगर आप भी श्रमिक कार्ड के लाभार्थी है ओर आपके पास भी श्रमिक कार्ड बना हुआ है तो आप भी अपना श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करवा सकते है क्योंकि श्रमिक कार्ड 5 वर्ष के लिए ही मान्य होता है फिर आपको श्रमिक कार्ड की मान्य रखने के लिए प्रति 5 वर्षो मे कुछ अंसदान जमा करवाके श्रमिक कार्ड को नवीनीकरण करवाना होता है फिर आपके shrmik card की व्यदता 5 वर्षो के लिए बड़ जाती है | अपने Sharmik Card को Renewal करवाए बिना आप श्रमिक कार्ड की किसी भी योजना का लाभ नहीं ले सकते |
Shrmik Card के लिए आवेदन कैसे करे|
दोस्तों अगर आप भी अपना श्रर्मिक कार्ड बनवाना चाहते है या श्रर्मिक कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस पर हमने पहले से ही पोस्ट लिखी हुई है आप जल्दी से जाकर इस पोस्ट को पढ़े ताकि आप भी अपने श्रर्मिक कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है इसकी लिंक आपको यहाँ मिल जायेगी आप लिंक पर क्लिक करके पोस्ट को पढ़ सकते है ।
Sharmik Card Renewal के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |
1. श्रमिक कार्ड
2. 90 दिनों का मजदूरी का प्रमाण पत्र
3. पासपोर्ट साइज फोटो
4. श्रमिक कार्ड नवीनीकरण का फॉर्म
Sharmik Card Renewal Kaise Kare श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे |
श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने के लिए आपको समसे पहले अपनी ई मित्र आईडी को ओपेन कर लेना है अगर आपके पास ई मित्र आईडी नहीं है तो आप अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर Sharmik card Renewal के किए आवेदन कर सकते है |
ई मित्र आईडी लॉगिन करने के बाद आपको Utility Service पर आ जाना है फिर आपको Utility पर जाकर Advanced Search पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा |
आपको यहा पर Select Category मे आपको Utility पर क्लिक कर देना है फिर Select Department मे आपको Department Of Labour (श्रम विभाग ) को स्लेक्ट कर लेना है फिर आपको Select Service मे आपको Labour Renewal Form Beneficiary ( श्रम नवीनीकरण फॉर्म भरने बाले लाभार्थी ) स्लेक्ट कर लेना है फिर आपके सामने नया पगे ओपेन हो जाएगा |
Sharmik Card Renewal Kaise Kare श्रमिक कार्ड नवीनीकरण के लिए आवेदन कैसे करे |
फिर आपको यहा पर अपने पुराने श्रमिक कार्ड के Registration Number डाल कर Get Details पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने आपके श्रमिक कार्ड की डिटेल्स आ जाएगी |
फिर यहा पर आपको Beneficiary की Details को भर देना है आपको सबसे पहले Beneficiary Name,Registration Number, Aadhar Number, Janadhar Id ओर मोबाइल नंबर डाल देना है फिर आपको Beneficiary का Photo डाल देना है फिर आपको अपना 90 दिनों का मजदूरी का प्रापण पत्र ओर अपनी Beneficiary कार्ड को लगा देना है |
फिर लास्ट मे आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है फिर आपका आवेदन Submit हो जाने के बाद Verify के लिए आगे भेज दिया जाएगा |
0 Comments
Comments