E Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे |

E-Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे |

E Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे |
E Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे |


e-shram card क्या है |

E-Shram Card एक सरकारी योजना है l जो केंद्र सरकार द्वारा सभी मज़दूरों शुरू की गई e shrmik card योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया ओर इसके साथ ही e-SHRAM portal भी भी लॉन्च किया गया E-Shrmik Card योजना के द्वारा ही सभी सरकारी योजना का लाभ मिल सकेगा इसलिए सभी को E-Shrmik Card बनवाना जरूरी है 

E Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे | E-Shrmik Card के माध्यम से सभी सरकारी योजना व आर्थिक सहायता , रोजगार का लाभ E-Shrmik Card के द्वारा सभी मज़दूरों तक पाहुचाया जाएगा e-shram Card बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी ई मित्रा पर जाना होगा या फिर आप e-shram portal पर जाकर भी e-shram Card के लिए आवेदन कर सकते है l

e-shram Card के लाभ व योजनाएँ  |

  1. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
  2. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  3. नेशनल पेंशन स्कीम फॉर शॉपकीपर, ट्रेडर्स एंड सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन
  4. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  5. प्रधानमंत्री आवास योजना -ग्रामीण
  6. अटल पेंशन योजना
  7. PDS नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम
  8. नेशनल सफाई करमचारी फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
  9. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
  10. सेल्फ एंप्लॉयमेंट स्कीम फॉर रिहैबिलिटेशन आफ मैन्युअल स्कैवेंजर्स
  11. हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम फॉर वीवर्स

e-shram Card के लिए आवश्यक दस्तावेज़ |

  1. आवेदक का नाम व पेशा
  2. पते का सबूत
  3. पारिवारिक विवरण
  4. शैक्षिक योग्यता
  5. कौशल विवरण
  6. आधार कार्ड
  7. राशन पत्रिका
  8. जन्म प्रमाणपत्र
  9. मोबाइल नंबर (आधार कार्ड से लिंक)
  10. बैंक पासबुक जो श्रमिक के आधार कार्ड से लिंक हो।

e-shram Card registration कैसे करे 

E Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे  e-shram Card registration करने के लिए आपको सबसे पहले e-shram portal पर आ जाना है फिर आपके सामने e-shram पोर्टल आ जाएगा l

फिर आपको e-shram Card बनाने के लिए आपको  REGISTER on e - SHRAM पर क्लिक करना होगा फिर आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा l

फिर आपको यहा पर अपना mobile number डालना है जो की आपके आधार कार्ड से लिंक है ओर फिर Captcha डाल देना है फिर आपको Employees' Provident Fund Organization (EPFO) ओर Employees' State Insurance Corporation (ESIC)  वाले ऑप्शन पर NO कर देना है अगर आपके EPFO या ESIC का लाभ ले रहे है तो आप e-shram card नहीं बनवा सकते है l फिर आपको लास्ट मे Send OTP पर क्लिक कर देना है फिर आपको OTP डालकर Submit कर देना है फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा l

फिर आपको यहा पर अपना 12 अंको का आधार नंबर डाल देना है फिर Terms and Conditions को पढ़कर क्लिक कर देना है फिर Submit पर क्लिक करना है फिर आपके आधार से लिंक  मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा  फिर OTP डालकर Validate पर क्लिक कर देना है फिर आपके आपके सामने नया पेज आ जाएगा l 

फिर आपके सामने आपकी पूरी Details आ जाएगी फिर आपको i agree पर क्लिक करके Continue to Enter Other Details पर क्लिक कर देना है l फिर आपको या पर अपनी Perso nal Information डाल देनी है फिर आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा 

फिर आपको यहा पर आपका Residentials Details को डाल देना है फिर आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है फिर आपको अपनी Education Qualification डाल देनी है फिर आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपेन हो जाएगा l 

फिर आपको यहा पर Occupation and Skills डाल देनी है फिर आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है  फिर आपको अपनी Bank Account Details मे अपने Account Number , IFSC Code ओर Bank Holder Name, Branch Name  डाल देना है फिर आपको Save and Continue पर क्लिक कर देना है l 

फिर आपके सामने नया पेज आ जाएगा जिसमे आपकी पूरी Details होगी फिर आपको यहा पर Submit पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने आपका e-SHRAM कार्ड बनकर आ जाएगा जिसमे आपको अपना ( UAN ) Universal Account Number भी मिल जाएगा आप अपने E-Shram Card की प्रिंट भी निकाल सकते है |


Related searches

E Shram Card registration kaise kare - shramik card kaise banaye | ई - श्रम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे, E Shram Card Online Apply,Is Shram card online, How do I apply for an e Shram card?,E Shram Card Online Apply 2021,What is the benefit of e shramik card?, E-Shram Card kya hai  E-Shram Card ke liye aavedan kaise kare 2021,  E-Shram Card kaise banaye,  E-Shram Card ke liye apply kaise kare,श्रमिक कार्ड से क्या लाभ मिलेगा?, श्रमिक कार्ड कौन बनवा सकता है?




Post a Comment

0 Comments