![]() |
Sharmik Card Scheme - श्रमिक कार्ड की सभी योजनायें ! श्रमिक कार्ड योजना के लाभ एवं पूरी जानकारी । |
आज की पोस्ट में हम आपको Sharmik Card Scheme - श्रमिक कार्ड की सभी योजनायें ! श्रमिक कार्ड योजना के लाभ एवं पूरी जानकारी । के बारे में बताने वाले है । राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना क्या है, इसके क्या लाभ है । Rajasthan Sharmik Card Scheme , Sharmik Card के लिये आवेदन कैसे करे, Sharmik Card ke liye aavedan kaise kare 2021, Sharmik Card Download कैसे करें, Rajasthan Shubh Shakti Yojna kya Hai इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको इस पोस्ट में देने वाले है इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ।
Sharmik Card Kya Hai श्रमिक कार्ड क्या है ।
Sharmik Card राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत सभी मजदूरों की एक कार्ड बनाना होता है Sharmik Card ओर उसी कार्ड के माध्यम से Sharmik Card Scheme श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ उस व्यक्ति को मिल जाता है जो कि मजदूरी करता है । Sharmik Card योजना का लाभ उस व्यक्ति को मिलता है जिसने एक वर्ष में 90 दिनों तक कोई भी मजदूरी का कार्य किया है तो वह 90 दिनों की मजदूरी का कार्य का प्रमाण पत्र बनाकर Sharmik Card Scheme का लाभ उठा सकता है । Sharmik कार्ड योजना में वह लोग आवेदन कर सकते है जो कि गरीब परिवार से है और यह मजदूरी करते हो या फ़ी वह मनरेगा योजना में कार्य करते हो यह सभी लोग Sharmik Card Ke liye Aavedan कर सकते है ।Sharmik Card Scheme Benefit श्रमिक कार्ड की सभी योजनाये एवं लाभ ।
दोस्तो Sharmik Card Scheme Benefit वैसे तो बहुत सारे है लेकिन हम आपको केवल श्रमिक कार्ड की योजनाओं के मुख्य लाभ ही बताएंगे
1. शुभशक्ति योजना
2. निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
3. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
4. निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
5. निर्माण श्रमिको के लिए गंभीर बीमारियों के लिए व्यय का पुनर्भरण योजना
6. प्रसूति सहायता योजना
7. सिलिकोसिस पीड़ित " हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना
8. हिताधिकारी की सामान्य अवस्था दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
9. टूलकिट योजना
10. खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ
- shramik card ke liye avedan kaise kare 2020
- Sharmik Card Download Kaise Kare । श्रर्मिक कार्ड डाउनलोड करे।
- Check Status LDMS Rajasthan Sharmik Card Yojana 2020
- Check Status Sharmik Card Yojna Status Labour Card Status
1. Shubh Shakti Yojna शुभशक्ति योजना
Rajasthan Shubh Shakti Yojna के अन्तर्गत परिवार में लड़की को शादी से पहले 55000 रुपए की सहायता राशि दी जाती है राजस्थान शुभ शक्ति योजना का लाभ लेने के लिए लड़की की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और हिताधिकारी के 90 दिनों का प्रमाण पत्र होना चाहिए ।
1. लड़की के पिता या माता अथवा दोनों, कम से कम एक वर्ष से मण्डल में पंजीकृत हिताधिकारी/निर्माण श्रमिक हों;
2. हिताधिकारी की अधिकतम् दो पुत्रियों अथवा महिला हिताधिकारी को और उसकी एक पुत्री को प्रोत्साहन राशि देय होगी;
3. महिला हिताधिकारी अविवाहिता हो अथवा हिताधिकारी पुत्री की आयु न्यूनतम् 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो तथा वह अविवाहिता हो;
4. हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी कम से कम 8वीं कक्षा उर्त्तीण हो;
5. हिताधिकारी की पुत्री/महिला हिताधिकारी के नाम से बचत बैंक खाता हो;
6. हिताधिकारी का स्वयं का आवास होने की स्थिति में, आवास में शौचालय हो;
7. आवेदन की तिथि से पूर्व के एक वर्ष की अवधि में हिताधिकारी कम से कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत रहा हो;
8. प्रोत्साहन राशि हिताधिकारी के निर्माण श्रमिक होने भौतिक सत्यापन की शर्त पर देय होगी| पात्रता का सत्यापन मंडल सचिव द्वारा निर्देशित अधिकारीयों / निरीक्षकों/ कर्मचारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र में किया जायेगा ;
9. प्रोत्साहन राशि का उपयोग महिला हिताधिकारी/पुत्री के विवेक के अनुसार आगे शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने, कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त करने आदि में तथा स्वयं के विवाह हेतु उपयोग में लिया जाएगा (स्वयं का व्यवसाय प्रारम्भ करने या कौशल विकास करने या व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए लड़की को उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा);
10. योजना का हितलाभ प्राप्त करने के लिए हिताधिकारी द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन, पंजीकृत हिताधिकारी के रूप में एक वर्ष पूरा होने के पश्चात्, प्रस्तुत किया जाएगा। परन्तु यह आवश्यक होगा कि योजना का आवेदन प्रस्तुत करने के समय हिताधिकारी का परिचय-पत्र वैध सुरक्षा योजना
11. इस योजना के तहत परिवार में बालिका को शादी से पहले 55 हजार रुपये मिलेंगे अगर बालिका 18 वर्ष की है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको श्रमिक कार्ड की जरूरत है और हिताधिकारी को 90 दिन का कार्य करने का प्रमाण पत्र लगाना होगा जो की ठेकेदार के द्वारा बनवाना होगा ।
2. निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
इस योजना के तहत किसी भी छात्र\छात्रा को स्कॉलरशिप दि जावेगी इस फॉर्म को भरने के लिए आपको ई मित्र पर आवेदन करना होगा |
Sharmik Card Scheme श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी ईमित्र पर जाकर श्रमिक कार्ड बनवाना होगा ।Sharmik Card Scheme - श्रमिक कार्ड की सभी योजनायें ! श्रमिक कार्ड योजना के लाभ एवं पूरी जानकारी । Sharmik Card बनवाने तथा श्रमिक कार्ड की सभी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आपको अपने 90 का मजदूरी पर कार्यरत होने का प्रमाण पत्र देना होगा तब ही आप श्रमिक कार्ड बनवा सकते है ।
0 Comments
Comments