Shahi Matar Paneer Ki Sabji Kaise Banaye | Shahi Matar Paneer Recipe घर पर बनाये गरमा गर्म शाही मटर पनीर की सब्जी ।
 |
Shahi Matar Paneer Ki Sabji Kaise Banaye | Shahi Matar Paneer Recipe घर पर बनाये गरमा गर्म शाही मटर पनीर की सब्जी । |
हेल्लो दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर पर Shahi Matar Paneer Ki Sabji Kaise Banaye | Shahi Matar Paneer Recipe घर पर बनाये गरमा गर्म शाही मटर पनीर की सब्जी । अगर आप भी घर पर गरमा गरम Shahi Paneer की सब्जी बनाना चाहते है तो हमारे इस Article पर बने रहे क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको Shahi Matar Paneer Recipe बताने वाले है इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक जरूर पढ़ें ।
Shahi Matar Paneer Recipe दोस्तो शाही मटर पनीर की सब्जी का नाम सुनते ही लोगो के मुँह में पानी आ जाता है तो सोचिए अगर आपको गरमा गरम शाही मटर पनीर की सब्जी मिल जाये तो आपको कितनी ख़ुशी होगी । Shahi Matar Paneer की सब्जी अभी तक आप लोगो ने केवल होटल या रेस्टोरेंट में ही खाई होगी लेकिन आज हम आपको रेस्टोरेंट जैसी शाही मटर पनीर रेसीपी के बारे में बताएंगे जिससे आप घर पर ही रेस्टोरेंट जैसी सब्जी का आनंद ले सके । दोस्तो मटर पनीर की सब्जी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की ओर बर्तन गैस या चूल्हा आदि की आवश्यकता होगी जिससे आप गरमा गरम Matar Paneer सब्जी का आनंद ले सके ।
Shahi Matar Paneer Recipe शाही मटर पनीर सामग्री ।
Shahi Matar Paneer की सब्जी बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की आवश्यकता होगी तब ही आप स्वादिष्ट पनीर की सब्जी बना सकते है ।
सामग्री
100 ग्राम पनीर काटे हुए
258 ग्राम मटर के उबले हुए दाने
2 बड़े प्याज
2 टमाटर
5 कलिया लहसुन की
1 कप प्याज का पेस्ट
2 बड़े चम्मच मलाई
1 बड़ा चम्मच रिफाइन्ड ऑयल
आधा चम्मच हल्दी
1 चम्मच लाल मिर्च
स्वादानुसार नमक
आधा चम्मच गरम मसाला
Shahi Matar Paneer Recipe - शाही मटर पनीर की सब्जी बनाने की विधि ।
शाही मटर पनीर की सब्जी बनाने के लिए आपको सबसे पहले कढ़ाई में तेल को गर्म कल लेना है | फिर आपको प्याज और लहसुन अदरक को पीसकर पेस्ट बना लेना है आप को गर्म तेल में उसको डाल देना है और लहसुन अदरक और प्याज के पेट को तब तक भूनें जब तक उसका कलर गुलाबी नहीं पड़ जाए फिर उसमें मलाई और कटे हुए टमाटर डालकर अच्छी तरह से भूनें तथा नमक हल्दी लाल मिर्च और गरम मसाला डाल दे इसके बाद उबली हुई मटर डालकर तब तक भूनें जब तक वह घी छोड़ने ना लगे और उसमें पनीर के टुकड़े डालकर 2 मिनट तक भूनें और एक कटोरी पानी डाल दे पानी में उबाल आने पर उसे 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें | फिर आपके सामने आपकी शाही पनीर की सब्जी बन कर तैयार हो जाएगी। फिर तैयार हुई मटर पनीर की सब्जी के ऊपर कटा हरा धनिया थोड़ी सी मलाई और मिर्च डालकर गरमा गरम पराठे के साथ अपने परिवार को खाना परोसें । इस तरह आप Shahi Matar Paneer Ki Sabji Kaise Banaye | Shahi Matar Paneer Recipe घर पर बनाये गरमा गर्म शाही मटर पनीर की सब्जी । मटर पनीर की सब्जी रेस्टोरेंट की तरह ही अपने घर पर बना सकते हैं।
अधिक सर्च किये जाने वाले परिणाम ।
Shahi Matar Paneer Ki Sabji Kaise Banaye | Shahi Matar Paneer Recipe घर पर बनाये गरमा गर्म शाही मटर पनीर की सब्जी । Shahi Matar Paneer Recipe शाही मटर पनीर सामग्री । Shahi Matar Paneer Recipe - शाही मटर पनीर की सब्जी बनाने की विधि । Matar paneer Recipe in Hindi restaurant style, [सबसे आसान] घर में मटर पनीर कैसे बनाते है।, मटर पनीर कैसे बनाते है ? Matar Paneer Recipe In Hindi || Step By Step Photo, shahi Matar paneer recipe Dhaba style, Shahi paneer Recipe in Hindi, Matar paneer Recipe in Hindi restaurant style, मटर पनीर मुख्य सामग्री, मटर पनीर रेसिपी पंजाबी स्टाइल, मटर पनीर।, 1 किलो पनीर में कितने लोग खा सकते हैं।
0 Comments
Comments