Palanhar Yojna Application / Payment Status Check Kaise Kare| - पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे ।

Palanhar Yojna Application / Payment Status Check Kaise Kare| - पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे ।
Palanhar Yojna Application / Payment Status Check Kaise Kare| - पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे ।

 

Palanhar Yojna Application / Payment Status Check Kaise Kare| | पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे । - हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको राजस्थान पालनहार योजना के बारे में बताने वाले है कि आप कैसे पालनहार योजना का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है और पालनहार योजना क्या है यह सब जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जाएगी इसलिए इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़े ।

 

Palanhar Yojna Kya Hai - पालनहार योजना क्या है ।

दोस्तो राजस्थान पालनहार योजना के अंतर्गत सभी अनाथ बच्चों जिनके माता पिता की मृत्यु हो गई हो उन सभी को राज्य सरकार द्वारा उनकी परवरिश की जाती है । पालनहार योजना राज्य सरकार की ओर से 5 फरवरी 2005 को शुरू की गई जिसमें सभी अनाथ बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लिए 5 वर्ष तक के बच्चों को 500 रुपए तथा 18 वर्ष के बच्चों को 1000 रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे और जिससे सभी अनाथ बच्चों को शिक्षा तथा परवरिश के लिए सहायता मिल सके । दोस्तो पालनहार योजना का लाभ लेने के लिये आपको ईमित्र पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा तब ही आप इस योजना का लाभ ले सकते है ।

 

Palanhar Yojna Ke Liye Aavedan kaise Kare - पालनहार योजना के लिए आवेदन कैसे करे ।

पालनहार योजना के लिए आवेदन करने के लिये आवेदक के पास कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होगी अगर आवेदन के पास यह सब दस्तावेज है तो वह नजदीकी ईमित्र पर जाकर आवेदन कर सकते है ।

 

Palanhar Yojna Ke Liye Patrata - पालनहार योजना के लिए पात्रता एवम लाभ ।

पालनहार योजना के अंतर्गत मिलने वाले परिवारों को लाभ ।
अनाथ बच्‍चे
न्‍यायिक प्रक्रिया से मृत्‍यु दण्‍ड/ आजीवन कारावास प्राप्‍त माता-पिता की संतान
निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता की अधिकतम तीन संताने
नाता जाने वाली माता की अधिकतम तीन संताने
पुर्नविवाहित विधवा माता की संतान
एड्स पीडित माता/पिता की संतान
कुष्‍ठ रोग से पीडित माता/पिता की संतान
विकलांग माता/पिता की संतान
तलाकशुदा/परित्‍यक्‍ता महिला की संतान
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
पालनहार योजना राजस्थान के अनुसार अनाथ बच्‍चों को 2 वर्ष की आयु में आंगनबाड़ी केन्‍द्र पर तथा 6 वर्ष की आयु में स्‍कूल भेजना अनिवार्य है।

 

Palanhar Yojna Ke Liye Documents - पालनहार योजना के लिऐ आवश्यक दस्तावेज ।

पालनहार का आधार कार्ड
भामाशाह कार्ड
मूल निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
पहचान पत्र
बच्चे का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
बच्चे का आंगनबाड़ी पंजीकरण प्रमाण पत्र अथवा विद्यालय में अध्यनरत होने का प्रमाण-पत्र

 

Palanhar Yojna Ka Status Kaise check kare - पालनहार योजना का स्टेटस कैसे चेक करें ।

  • दोस्तो पालनहार योजना का Status देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई सा भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है और फिर आपको Google पर Jan Soochna Portal जन सूचना पोर्टल लिखकर सर्च कर देना है फिर आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आ जाना है ।
  • फिर आपको यहाँ पर योजना न.14 Palanhar Yojana and Beneficiaries Information पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • फिर आपको यहाँ पर 4 ऑप्शन मिल जाएंगे 1. Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Know about your application status ) 2. Palanhar Yojana And Beneficiaries Information ( Eligibility rules of palanhar ) 3. Palanhar Yojana and Beneficiaries Information ( Beneficiaries List ) 4. Know about palanhar Social Audit Information आपको यहाँ पर पालनहार योजना का Status देखने के लिए आपको पहले वाले ऑप्शन  1.Palanhar Yojana and Beneficiaries Information (Know about your application status ) पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा ।
  • फिर आपको यहाँ पर दो ऑप्सन मिल जाएंगे 1. Application Status 2.Payment Status आपको इन दोनों में से जिसका भी Status देखना है उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

  • फिर आपको यहाँ पर भुगतान वर्ष का चयन कर लेना है । फिर   आपको अपना आवेदन क्रमांक या एस आर डी आर नंबर डाल देना है और लास्ट में आपको खोजें पर क्लिक कर देना है । फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमे आपको पालनहार योजना की पूरी जानकारी मिल जाएगी ।









Post a Comment

0 Comments