Check Status - RajSSP Social Security Pension, samajik surksha pension yojna status (सामाजिक सुरक्षा पेंशन )



Check Status - RajSSP  Social Security Pension (सामाजिक सुरक्षा पेंशन ), rajasthan social security pension status kaise dekhe, pension ka status check kare, samajik surksha pension yojna  सामाजिक सुरक्षा पेंशन क्या है ।, सामाजिक सुऱक्षा पेंशन योजना में पैसे कैसे देखे,

हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आप कैसे अपनी Check Status - RajSSP  Social Security Pension (सामाजिक सुरक्षा पेंशन ) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का स्टेटस कैसे देख सकते है कि आपके खाते में पैसे आये या नहीं यह सब हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से लास्ट तक पढ़े ।

दोस्तों अगर आप भी किसी की सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्टेटस देखना चाहते है और आपको पता नहीं है कि कैसे हम सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्टेटस देख सकते है तो आप चिंता न करे क्योकि हम आपको बताएँगे की आप कैसे Check Status - RajSSP  Social Security Pension (सामाजिक सुरक्षा पेंशन ) का स्टेटस देख सकते है ।इस की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Step by Step देंगे इसलिए इस पोस्ट पर अंत तक बने रहे ।


सामाजिक सुरक्षा पेंशन  के बारे में ।


दोस्तों सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गयी है ।जिसके अंतर्गत सभी वृद्ध लोगों को सरकार द्वारा कुछ राशि प्रदान की जायेगी दोस्तों इस योजना के तहत लगभग सभी गरीब वृद्ध लोगो को   लाभ भी मिल  रहा है । दोस्तों इस योजना का लाभ केवल 58 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगो को ही इस योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। अगर आपको के परिवार में भी कोई ऐसा व्यक्ति हो जिसकी उम्र 58 हो तो आप अपने नजदीकी ई मित्र पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है । इस योजना के तहत सभी लोगो को 500 से 1000 रुपए तक की राशि हर महीने प्रदान की जाती है ।

और यह राशि देखने के लिए ही हम ने इस पोस्ट का निर्माण किया है । क्योंकि कुछ लोग पेंशन के पैसे बैंक खाते में आये या नहीं यह देखने के लिए लोगो को बैंक में जाना पड़ता है । लेकिन दोस्तों आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपको इस पोस्ट में बताएँगे की आप कैसे अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्टेटस देख सकते है Check Status - RajSSP  Social Security Pension (सामाजिक सुरक्षा पेंशन ) इसलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको बताएँगे की आप कैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्टेटस देख सकते है।

Check Status - RajSSP  Social Security Pension (सामाजिक सुरक्षा पेंशन )


दोस्तों अगर आप अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्टेटस देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको आपने मोबाईल या कंप्यूटर में कोई सा भी गूगल ब्राउजर ओपन कर लेना है । और Google पर  Jan Soochna portal (जन सूचना पोर्टल)  सर्च करना है । फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जो की फोटो में दिया गया है।



फिर आपको यहाँ पर Jan Soochna portal (जन सूचना पोर्टल)  पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा जी की नीचे फोटो में दिया गया है ।


फिर आपके सामने अनेक सर्विस आ जायेगी फिर आपको यहाँ पर  सर्विस नंबर 15.   सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी  पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा ।


फिर आपको यहाँ पर  स्वयं की पेंशन का विवरण देखे  पर क्लिक करना है । फिर आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।


फिर आपको यहाँ पर 4 ऑप्शन मिल जायेंगे
1. पीपीओ नंबर ( आवेदन नंबर )
2. आधार नंबर
3. बैंक अकाउंट नंबर
4. एस आर डी आर नंबर

आपको यहाँ पर जिस किसी भी नंबर से अपना स्टेटस देखना चाहते है तो उस ऑप्सन क्लीक कर देना है फिर आपको अपने नंबर डाल देना है जो भी आपने सलेक्ट किया है । और फिर लास्ट में आपको   खोजें   पर क्लिक कर देना है फिर आपके सामने नया पेज ओपन होजायेगा ।

फिर आपको यहाँ पर आपके सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पूरी जानकारी आपको यहाँ प्राप्त हो जायेगी जहा से आपको पता चल सके की आपके कितने पैसे आए या नहीं ।

दोस्तों आपको यह समझ आ गया होगा की आप कैसे अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्टेटस कैसे देख सकते है । अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त करनी हो तो आप कमेंट में बता सकते है ।

Post a Comment

0 Comments