Bad News Google Adsense Account (COVID 19) Abhi Nahi Milega Approval



Bad News Google Adsense Account (COVID 19) Abhi Nahi Milega Approval हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट में हम दुनियाभर में चल रही इस कोरोना महामारी (COVID 19) के बारे में जानेंगे की कैसे इस महामारी से दुनिया भर में क्या क्या काम रुके हुए है जिसमे लगभग सभी देशों में इस महामारी से निपटने के लिए Lockdown  किया गया है । और इसी के साथ ही देशो की अन्य सेवाएं भी बंद है । लेकिन दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बस इतना ही बताएँगे की अगर आप अपनी किसी भी Website पर Google Adsense के Approval के लिए Apply करना चाहते है तो । अभी मत कीजिये ।


Bad News Google Adsense Account (COVID0 19) Abhi Nahi Milega Approval दोस्तों अगर आपने अगर अपनी कोई सी भी नयी Website बनाई है । या और अगर आप उसे Google Adsens से लिंक करना चाहते है तो आप अभी अपनी website को Adsense के लिए Apply मत कीजिये क्योकि इस कोरोना महामारी के चलते (COVID 19) आपको Google Adsense Approval नहीं मिल सकता । Bad News Google Adsense Account (COVID0 19) Abhi Nahi Milega Approval और आप अभी Google Adsense के लिए Apply भी मत कीजिये ।


क्यों नहीं मिलेगा Google Adsense Approval



दोस्तों अगर आप ने अभी अभी कोई नयी Website बनाई है और आप ने उसे पूरी तरह कंप्लीट भी कर लिया है और आप Google Adsense के लिए Apply करना चाहते है । तो अभी आपको अभी Google Adsense Approval नहीं मिलेगा क्योंकि अभी इस वक्त लगभग सभी देशो में (COVID 19) कोरोना वायरस जैसी महामारी चल रही है । ईसलिए सभी कार्य बंद है । इसलिए दोस्तों अभी किसी को भी Google Adsense Approval नहीं मिल सकता । क्योंकि Google Adsense Office में कोरोना महामारी के कारण काम करने वाले व्यक्ति की संख्या कम है। इसलिए हमारे द्वारा किये गए Google Adsense Apply को वह अभी Review में नहीं भेज सकते ।


दोस्तों अगर आपको यकीन नहीं हो रहा हो तो आप खुद देख सकते है । जब मैने खुद इस वक्त Google Adsense के लिए Apply किया तो मुझे कुछ notifiction आया और उस में क्या लिखा है यह आप खुद पढ़ सकते है ।


और दोस्तों जिन्हीने भी अभी Google Adsense के लिए इस वक्त Apply किया है उन्हें भी यही Notofiction आ रहा है या फिर उनका Status Pending है । 


Post a Comment

0 Comments