जानियें किस किस को मिलेगी 2500 रुपए की राशि एवं फ्री राशन ऐसे करे आवेदन ।

जानियें किस किस को मिलेगी 2500 रुपए की राशि एवं फ्री राशन ऐसे करे आवेदन ।

हेल्लो दोस्तों आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही 2500 रुपए की सहायता का लाभ एवं फ्री राशन किस किस को मिलेगा  और आवेदन कैसे करे क्या क्या दस्तावेज जरूरी है जानियें किस किस को मिलेगी 2500 रुपए की राशि एवं फ्री राशन । ऐसे करे आवेदन । यह सब की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी जायेगी इसलिए इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े ।

जानियें किस किस को मिलेगी 2500 रुपए की राशि एवं फ्री राशन ऐसे करे आवेदन दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कि दुनियाभर में अभी कोरोना वाइरस का कहर चल रहा है और इस मुश्किल समय में राजस्थान सरकार ने गरीबो एवं मजदूर लोगो सहायता प्रदान कर रही है इसी के चलते सभी राशन कार्ड धारकों को भी राज्य सरकार एक सदस्य पर 10 किलो फ्री गेहू दे रही है जिनका खाद्यसुरक्षा में नाम है । एवं इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा अन्य योजनाओं के माध्यम से भी सहायता प्रदान कर रही है और इसी के साथ राज्य सरकार द्वारा हालही में नयी घोषणा भी कर दी है इस योजना के तहत 2500 रुपए की राशि एवं फ्री राशन प्रदान किया जाएगा और यह 2500 रुपए की राशि किस किस को मिलेगी तथा कैसे मिलेगी एवं क्या दस्तावेज चाहिए यह सब की जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मिल जायेगी इसीलिए पोस्ट को लास्ट तक पढ़े । जानियें किस किस को मिलेगी 2500 रुपए की राशि ऐसे करे आवेदन

2500 रुपए एवं फ्री राशन किस किस को मिलेगा ।

  • इन सभी को मिलेगा लाभ - हेयर सेलून कार्मिक, कपड़े धुलाई प्रेस करने वाले, फुटवेयर मरम्मत व् पोलिस करने वाले, घरो में सफाई व् खाना बनाने वाले।
  • चौराहों पर सामान बेचने वाले,रिक्सा ऑटो चलने वाले 
  • पान की दुकान चलाने वाले, रेस्टोरेंट/होटल में वेटर /रसोइये।
  • रद्दी बीनने वाले, निर्माण श्रमिक।
  • कोरोना के कारण बंद हुए उद्योगों में लगे श्रमिक ।
  • प्राइवेट पब्लिक ट्रांस्फोर्ट में कार्यरत कंडक्टर/ड्राइवर ।
  • ठेला/रेहड़ी/स्ट्रीट वेण्डर (जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा 
  • में शामिल नहीं है)।
  • धार्मिक संस्थाओ पूजा/इबादत,कर्म कांड कार्य कराने वाले,विवाह,मैरिज पैलेस/केटरिंग में काम करने वाले।
  • सिनेमा हॉल में काम करने वाले, कोचिंग संस्थानों में सफाई/सहायक कर्मी।
  • विवाह समारोह में बैंड/ढोल बजने/गाने बजाने वाले।
  • नगीनो,आभूषणों,चूड़ियों के काम में लगे श्रमिक।
  • फनीचर/प्रिंटिंग प्रेस/रंगाई पुताई के काम में लगे श्रमिक।
  • पर्यटन गाईड/खेल दिखाने /जादू व् करतब दिखाने वाले ।
  • ईंट भट्टो में लगे श्रमिक/ फूल मालाओं बनाने वाले श्रमिक।
  • टायर पंचर बनाने वाले श्रमिक/ पत्तल दून बनाने में लगे श्रमिक।
  • घुमंतू गाड़िया लुहार/ झूले वाले,खेल तमाशा दिखाने वाले ।
  • कुली/हम्माल,मिटटी के बर्तन बनाने वाले श्रमिक आदि ।
  • उपरोक्त के अलावा जरुरतमंद व्यक्ति ।



कोन लोग इन श्रेणियों में शामिल नहीं है ।

  • जो खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित है ।
  • Lokdwon अवधि में जिन्हें पूर्व में 2500 रुपए की सहायता मिल चुकी है उन्हें आदि ।


आवेदन के किये सर्वे इन तरीकों से किया जायेगा।

  • आवेदनकर्ता ईमित्र द्वारा/ ईमित्र मोबाईल ऐप के माध्यम से ।
  • ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप के माध्यम से ।
  • शहरी क्षेत्र में नगर निकाय/ बीएलओ के माध्यम  से।






मुझे लगता है कि आप को यह पोस्ट अच्छी लगी होगी क्योंकि इस पोस्ट को पड़ने के बाद आपको पूरी जानकारी मिल गयी होगी की जानियें किस किस को मिलेगी 2500 रुपए की राशि एवं फ्री राशन ऐसे करे आवेदन ।|







Post a Comment

0 Comments